Hindustan Initiative Benefits Potters and Tea Stall Owners in Gopalganj चाय दुकानदार खरीदने लगे कुल्लड़,कुम्हारों को मिला नियमित का जरिया , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsHindustan Initiative Benefits Potters and Tea Stall Owners in Gopalganj

चाय दुकानदार खरीदने लगे कुल्लड़,कुम्हारों को मिला नियमित का जरिया

गोपालगंज में हिन्दुस्तान की पहल से कुम्हारों और चाय दुकानदारों को लाभ हुआ है। स्थानीय कुम्हार अब 2 रुपए में कुल्हड़ की आपूर्ति कर रहे हैं, जिससे दुकानदारों की लागत कम हुई है। इससे दोनों समुदायों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
चाय दुकानदार  खरीदने लगे कुल्लड़,कुम्हारों को मिला नियमित का जरिया

बोले गोपालगंज असर हिन्दुस्तान की पहल से कुम्हारों और टी-स्टॉल वालों, दोनों को हुआ लाभ कुचायकोट में अब स्थानीय कुम्हार रोजाना सैकड़ों कुल्हड़ की कर रहे आपूर्ति सालोंभर एक दाम, मांग बढ़ने का नहीं पड़ेगा कुल्लड़ की कीमत पर असर गोपालगंज। नगर संवाददाता महंगाई की मार से जूझ रहे चाय दुकानदारों और बेरोजगारी से परेशान कुम्हारों को अब राहत की सांस मिली है। आपके अपने अखबार दैनिक हिन्दुस्तान के बोले गोपालगंज अभियान के तहत विगत 15 अप्रैल को प्रकाशित खबर ‘चायपत्ती और कुल्हड़ महंगा होने से दुकानदारों की आमदनी घटी के बाद कुचायकोट में एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत हुई। खबर छपने के बाद कुचायकोट प्रखंड के दर्जनों कुम्हार हिन्दुस्तान टीम के संपर्क में आए।

उन्होंने कहा कि अगर पहल हो तो वे कुल्हड़ की आपूर्ति करके स्थायी आमदनी कमा सकते हैं। इसके बाद हिन्दुस्तान टीम ने टी स्टॉल संचालकों और कुम्हारों को जोड़ने की मुहिम शुरू की। कुम्हारों से संवाद हुआ तो वे 1.50 से 2 रुपए प्रति कुल्हड़ पर आपूर्ति के लिए तैयार हुए। जब यह बात दुकानदारों को बताई गई, तो उन्होंने स्थानीय आपूर्ति के लिए हामी भर दी। अब जो कुल्हड़ 2 से 5 रुपए में बाहर से आता था, वही कुल्हड़ 2 रुपए में स्थानीय स्तर पर मिल रहा है। इससे न केवल लागत घटी, बल्कि समय और श्रम भी बचा। साथ ही बाजार में मांग बढ़ने पर भी कुल्लड़ की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बल्कि इन दुकानदारों को 2 की जगह डेढ़ रुपए में ही कुल्लड़ मिल जाएंगे। स्थानीय स्तर पर बन गई संगठित साझेदारी अब रोजाना कुल्हड़ों की आपूर्ति हो रही है। साथ ही यह भी तय हो गया है कि कौन किससे कुल्लड़ लेगा। इससे दुकानदारों और कुम्हारों दोनों को काम करने में आसानी होगी। कुम्हार भोला पंडित ने कहा- हम कुल्हड़ तो बनाते थे, लेकिन बेचने का कोई भरोसेमंद जरिया नहीं था। हिन्दुस्तान की पहल ने हमारी जिंदगी को नई दिशा दे दी है। अब हर हफ्ते ऑर्डर मिल रहा है। वहीं टी स्टॉल संचालक विकास यादव ने कहा कि हम रोजाना सैकड़ों कुल्हड़ इस्तेमाल करते हैं। पहले 3-5 रुपए में खरीदते थे, अब 2 रुपए में पास के गांव से मिल जाता है। खबर से फायदा होगा। यकीन नहीं था। पटरी पर आ गई बच्चों की पढ़ाई कुम्हार नरेश पंडित ने कहा कि हमारा चाक चलने लगा है। बच्चों की स्कूल फीस भी समय पर दे पा रहे हैं। हिन्दुस्तान ने जो किया है, वह किसी सरकारी योजना से कम नहीं। संदीप कुमार ने कहा- हिन्दुस्तान ने जो पहल की, वह हम जैसे दुकानदारों के लिए वरदान से कम नहीं है। हम भी खुश हैं। कुम्हार भाई भी खुश हैं। दोनों की रोजी-रोटी पटरी पर आ गई है। कौन किससे लेगा कुल्हड़ कुम्हार टी स्टॉल वाले भोला पंडित : विकास यादव, बाबू नंद यादव, गुलाम सरवर, मुन्ना साह, राकेश साह नरेश पंडित : मुकेश साह, सोहन लाल साह, संदीप कुमार, अदित साह सहदेव पंडित : जयप्रकाश साह, सुरेश अग्रवाल, किसन गुप्ता, मुखलाल साह, लनन प्रसाद राकेश पंडित : रजाक हुसैन, राजेश साह, नवमी यादव, किशोर साह, सुरेंद्र प्रसाद, प्रभु यादव सहोदर पंडित : मुनमुन साह, नरेस साह, रजकरण गुप्ता, सुड्डू यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।