सड़क हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल
साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पास एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला बिरासी सोरेन अपने परिवार के साथ सदर अस्पताल इलाज के लिए आ रही थी, जब टोटो अचानक आगे बढ़ने से वह गिर गई। घायल महिला का इलाज सदर...

साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन चौक के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के निरापाडा के मुंशी हेम्ब्रम की पत्नी बिरासी सोरेन(38) है। परिजनों के अनुसार वे अपने घर परिजनों के साथ सदर अस्पताल इलाज के लिए आ रही थी । इस दौरान टोटो से उतरने के बाद परिजन टोटो वाले को पैसे दे रहा था। इसबीच टोटो अचानक आगे बढ़ने से महिला गिर गई। इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
स्कूल के समय में भी चलता है भारी वाहन, अभिभावक परेशान पतना। रांगा थाना व बरहड़वा थाना के सीमावर्ती सड़क पलटनिया पथ पर स्कूल खुलने व बंद होने के समय भारी वाहनों का आवगमन होने से स्कूली बच्चों व अभिभावकों को परेशानी होती है। पलटनिया पथ पर चार स्कूल बोहरा आवासीय विद्यालय, किडस केयर, होली फैमिली एवं डॉ भीमराव अंबेडकर बरहड़वा प्राथमिक मध्य विद्यालय स्थित है। वर्तमान में स्कूल सुबह 7 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक चलती है। इस समय एक ओर से स्कूली बच्चे सड़क से गुजरते हैं। दूसरी ओर सड़क के बीचों बीच 10 चक्का, 12 चक्का व 16 चक्का हाइवा आदि भारी वाहनों का आवगमन जारी रहता है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि बच्चों के स्कूल खुलने व छुट्टी होने के समय भारी वाहनों के आवगमन पर रोक लगाना जरूरी है, नहीं तो कभी भी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।