Acid Attack Arrest Dispute Leads to Severe Assault with Battery Acid in Gopalpur गोपालपुर तेजाब कांड का आरोपित गिरफ्तार , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsAcid Attack Arrest Dispute Leads to Severe Assault with Battery Acid in Gopalpur

गोपालपुर तेजाब कांड का आरोपित गिरफ्तार

पीड़ित के साथ उसका पहले से चल रहा था विवादपर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई। पीड़ित युवक कमलेश मांझी पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
गोपालपुर तेजाब कांड का आरोपित गिरफ्तार

पीड़ित के साथ उसका पहले से चल रहा था विवाद पुरानी बैटरी से तेजाब निकाल कर किया था हमला गिरफ्तार युवक की राजापुर बाजार में है कबाड़ी की दुकान कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुए तेजाब हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपित मादाचक गांव निवासी उमेश राम है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई। पीड़ित युवक कमलेश मांझी पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया।

पुलिस ने वहीं उसका बयान दर्ज किया। बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। जांच के क्रम में उमेश राम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी राजापुर बाजार में कबाड़ी की दुकान है। पीड़ित के साथ उसका पूर्व से विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसने अपनी दुकान में रखी पुरानी बैटरियों से तेजाब निकालकर उस पर हमला किया। गिरफ्तारी के बाद पीड़ित से आरोपी की शिनाख्त कराई गई। जिसमें उसकी पहचान की पुष्टि हो गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।