स्टाफ नर्सों को फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का मिलेगा प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर में, एसकेएमसीएच सहित सभी मेडिकल कॉलेजों और सदर अस्पतालों की स्टाफ नर्सों को नवजात शिशु की देखभाल के लिए फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एनएमसीएच पटना में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। एसकेएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व सदर अस्पतालों में काम कर रही स्टाफ नर्सों को फैमिली पार्टिसिपेटरी केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण नवजात शिशु के डिस्चार्ज के बाद घर पर उसकी सही देखभाल सुनिश्चित करने के लिए होगा। स्वास्थ्य विभाग की अधिसूचना के अनुसार, दो दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण एनएमसीएच पटना में आयोजित होगा। इसका उद्देश्य एसएनसीयू और एनआईसीयू में तैनात नर्सों को नवजात के परिजनों को देखभाल से जुड़ी जरूरी जानकारी देने में सक्षम बनाना है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षकों और सिविल सर्जनों को आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।