Minor Boy Abused in Jaipur Under Pretext of Education Police Take Action बिस्फी के मासूम से जयपुर में बर्बरता, हालत गंभीर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMinor Boy Abused in Jaipur Under Pretext of Education Police Take Action

बिस्फी के मासूम से जयपुर में बर्बरता, हालत गंभीर

मधुबनी के एक गांव के 14 वर्षीय नाबालिग को पढ़ाई का झांसा देकर जयपुर ले जाया गया। वहां चूड़ी फैक्ट्री की मालकिन और उसके पति ने बच्चे के साथ बर्बरता की, उसे पीटा और गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
बिस्फी के मासूम से जयपुर में बर्बरता, हालत गंभीर

मधुबनी, विधि संवाददाता। पढ़ाई का झांसा देकर जयपुर ले जाए गए बिस्फी थाना क्षेत्र के एक गांव के नाबालिग बच्चे के साथ वहां चूड़ी कारखाने की मालकिन और उसके पति ने बर्बरता की। 14 वर्षीय मासूम को खाना मांगने पर बांधकर डंडे और रॉड से बेरहमी से पीटा जाता था। उसके दांत तोड़ दिए गए और होंठ काट दिया गया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के निजी अंग को भी जलाने को कोशिश की गई। मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे के शरीर पर गहरे जख्म का निशान हैं। उसकी हालत गंभीर है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है।

एफआईआर दर्ज कर जरूरी कार्रवाई के लिए बिस्फी थानाध्यक्ष को बयान भेजा गया है। मासूम ने पुलिस को बताया कि जयपुर में आसमीन परवीन और उसका पति उसे भूखे-प्यासे रखकर काम करवाते था। 24 घंटे में एक बार खाना देते थे। खाना मांगने पर बेरहमी से पीटा जाता था। उसके साथ दो महीने से मारपीट की जा रही थी। बीते दिनों बेहोश होने पर उसे घर से बाहर फेंक दिया गया। बेचन नाम के व्यक्ति की मदद से वह गत 29 अप्रैल को गंभीर हालत में घर पहुंचा। उसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ले जाने वाला शिकायत करने पर हत्या की देता था धमकी सदर अस्पताल में भर्ती नाबालिग और उसके पिता शिवशंकर सदा ने बताया कि दो साल पूर्व बिस्फी थाना के भैरवा गांव के मो. सद्दाम पढ़ाई कराने का झांसा देकर बच्चे को जयपुर ले गया। उसने वहां उसे चूड़ी कारखाना की मालकिन आसमीन के हवाले कर दिया। बच्चे से कारखाना में काम कराया जाता था। इसके अलावा, घर में बर्तन धोने और बच्चों को खिलाने का काम करना पड़ता था। सद्दाम को यह सब बताने पर बच्चे की हत्या कर दफनाने की धमकी दी जाती थी। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: एसपी पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार शनिवार शाम सदर अस्पताल में जख्मी नाबालिग से मिले और पूरी जानकारी ली। एसपी ने कहा कि मासूम के साथ बर्बरता मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। चूड़ी कारखाना मालिक मधुबनी जिले का रहने वाला बताया गया है। पढ़ाई का झांसा देकर ले जाने वाले एवं बच्चों की पिटाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। मुआवजा के लिए भी उचित कार्रवाई की जा रही है। सिविल सर्जन से बच्चे के बेहतर इलाज को लेकर चर्चा की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।