Chital Deer Rescued by Forest Department in Sangrampur भावलपुर में ग्रामीण के घर पहुंचा चीतल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsChital Deer Rescued by Forest Department in Sangrampur

भावलपुर में ग्रामीण के घर पहुंचा चीतल

Gauriganj News - संग्रामपुर के भावलपुर ग्राम सभा में शनिवार सुबह एक चीतल हिरण ग्रामीण के पास मिला। वन विभाग की टीम ने हिरण को सुरक्षित पकड़कर भवसिंहपुर की पौधशाला में ले जाया। हिरण को मामूली चोटें आईं, जिसका उपचार पशु...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 3 May 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
भावलपुर में ग्रामीण के घर पहुंचा चीतल

संग्रामपुर। संवाददाता थाना क्षेत्र के भावलपुर ग्राम सभा में शनिवार की सुबह चीतल प्रजाति का एक हिरण ग्रामीण के घर के पास चुपचाप बैठा मिला। यह दृश्य देख ग्रामीणों में कौतूहल फैल गया। ग्रामीण की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को सुरक्षित पकड़ लिया और भवसिंहपुर स्थित पौधशाला ले गई। गांव निवासी पप्पू तिवारी ने शनिवार की भोर लगभग 5 बजे वन विभाग को सूचना दिया कि उनके पशुशाला के पास एक हिरन जैसा वन्यजीव बैठा है। सूचना मिलते ही वन दरोगा रणवीर सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम मौके पर पहुंची और हिरण को सुरक्षित पकड़कर भवसिंहपुर स्थित पौधशाला ले गई।

हालांकि रेस्क्यू के दौरान हिरण छलांग लगाते समय मामूली रूप से घायल हो गया था। इसे देखते हुए टीम ने राजकीय पशु चिकित्सालय संग्रामपुर के पशु चिकित्सक को बुलाकर हिरण का प्राथमिक उपचार कराया। वन विभाग की टीम ने हिरण को खाने के लिए हरी घास भी उपलब्ध कराई। वन दरोगा रणवीर सिंह ने बताया कि यह चीतल प्रजाति का नर हिरण है। इसके शरीर पर सफेद रंग की चित्तियां हैं। उन्होंने बताया कि हिरण रास्ता भटक कर जंगल से गांव में चला आया होगा। इस संबंध में विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। रेस्क्यू टीम में वन विभाग के राजेंद्र यादव, तेज बहादुर मिश्रा एवं अरविंद सिंह शामिल रहे। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि हिरण को सुरक्षित रूप से अभयारण्य में छोड़वाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।