Nawazuddin Siddiqui Angry Censorship Phule cuts says Humara Cinema World Platform Pe Kahin Pohoch Nahi Sakta नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेंसरशिप को बताया गलत, बोले- दिमाग घर पर छोड़कर..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Nawazuddin Siddiqui Angry Censorship Phule cuts says Humara Cinema World Platform Pe Kahin Pohoch Nahi Sakta

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेंसरशिप को बताया गलत, बोले- दिमाग घर पर छोड़कर...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सेंसरशिप को लेकर बात की। उन्होंने सेंसरशिप को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह हमारा सिनेमा वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर कहीं नहीं पहुंच सकता है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेंसरशिप को बताया गलत, बोले- दिमाग घर पर छोड़कर...

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से तमाम दिलों पर राज किया है। साथ ही, नवाजुद्दीन की गिनती उन एक्टर्स में होती है जो बेबाकी से अपनी राय सामने रखते हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सेंसरशिप को लेकर बात की है। नवाजुद्दीन ने सेंसरशिप को गलत बताया है और कहा कि इस तरह हमारा सिनेमा वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर कहीं नहीं पहुंचेगा।

सेंसरशिप पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी

टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत में नवाजुद्दीन से फुले की सेंसरशिप को लेकर हुए बवाल पर सवाल किया गया। इस पर नवाजुद्दीन ने कहा, “बिलकुल गलत है। अपनी मर्जी का सिनेमा नहीं बना सकते, फिर वो क्लीशेड सिनेमा बनता रहेगा। देखते रहिए आप।”

नवाजुद्दीन बोले- हमारा सिनेमा दुनिया के प्लेटफॉर्म पर कहीं पहुंच ही नहीं सकता

नवाजुद्दीन ने आगे कहा, "अगर हम इस तरह की सेंसरशिप करने लगें तो हमारा जो सिनेमा है, दुनिया के प्लेटफॉर्म पर कहीं पहुंच ही नहीं सकता। अगर सिनेमा पर कट्स लगाने शुरू कर दिए तो एक तो वैसे ही नहीं हमारा वर्ल्ड क्लास लेवल पर…हमारा सिनेमा है ही नहीं है कभी भी। मुझे मजा आता है वो सिनेमा देखने में, पर मैं अपना दिमाग घर पर रख के जाती हूं।"

बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म कोस्टाओ हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई है। ये फिल्म एकबायोग्राफिकल ड्रामा है। नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी फिल्म को प्रमोट करने में व्यस्त हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।