हिंदी फिल्मों में छोटे लेकिन शानदार किरदार निभाने वाले ये एक्टर्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। कम उम्र में दुनिया छोड़ने वाले इन एक्टर्स के निधन का कारण हैरान करने वाला है।
फिल्म नदिया के पार में चंदर के किरदार के बड़े भाई ओमकार का किरदार निभाने वाले एक्टर इंदर ठाकुर ने भी कम उम्र में दुनिया छोड़ दी थी। 1985 में एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश घटना में उन्होंने अपनी जान गंवाई। इस हादसे में उनकी पत्नी और बच्चे भी मारे गए थे।
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म बाजीगर में इंस्पेक्टर करण सक्सेना का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ रे ने भी सिर्फ 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। सिद्धार्थ की मौत साल 2004 में हार्ट अटैक की वजह से हुई।
आपने करण अर्जुन में जैक गार्ड को अमरीश पुरी के साले के किरदार में देखा होगा। कई फिल्मों में विलेन बन अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर जैक गौड़ का निधन सिर्फ 42 साल की उम्र में हो गया था। एक्टर को साल 2002 में हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
महावीर शाह कई हिंदी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाकर ऑडियंस को डराने वाले एक्टर महावीर शाह ने भी 40 साल में एक दर्दनाक हादसे में अपनी जान गवा बैठी थी। महवीर साल 2000 में अमेरिका में 2 महीने की छुट्टियों के लिए गए थे। इसी दौरान एक्टर का निधन एक कार क्रैश हादसे में हो गई। उस समय एक्टर की उम्र सिर्फ 40 साल थी।
सिल्क स्मिता साउथ और हिंदी फिल्मों में अपनी बोल्डनेस की वजह से मशहूर हुई एक्ट्रेस सिल्क स्मिता ने सुसाइड कर अपनी जान ले थी। ये हादसा साल 2000 में हुआ था, उस समय एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 35 साल थी। विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर सिल्क स्मिता पर ही बनी है।
सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में उनके घर के नौकर लल्लू का किरदार निभाने वाले लक्ष्मीकांत ने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया। लेकिन एक्टर को किडनी से जुड़ी बीमारी हो गई थी और साल 2004 में इसी बीमारी की वजह उनका निधन हो गया।
हिंदी फिल्मों में एक ऐसा विलेन होता था जो अपनी बॉडी और एक्शन सीन से हीरो को टक्कर देता था। ये किरदार अधिकतर एक्शन फिल्मों में गैविन पैकर्ड ने निभाया था। लेकिन कम उम्र में वो दुनिया छोड़ गए। एक्टर को सांस लेने की समस्या थी।