Train Services Cancelled 11 Pairs of Trains from Tata Nagar Due to Line Block हावड़ा-मुंबई मार्ग में लाइन ब्लॉक, 11 ट्रेनें आज से रद्द, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Services Cancelled 11 Pairs of Trains from Tata Nagar Due to Line Block

हावड़ा-मुंबई मार्ग में लाइन ब्लॉक, 11 ट्रेनें आज से रद्द

खड़गपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 3 से 18 मई तक रद्द किया गया है। इनमें विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। नागपुर मंडल में भी कुछ ट्रेनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 3 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
हावड़ा-मुंबई मार्ग में लाइन ब्लॉक, 11 ट्रेनें आज से रद्द

खड़गपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली रांची, हावड़ा और शालीमार से चक्रधरपुर मंडल की 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 3 मई से 18 मई तक अपडाउन में रद्द कर दिया गया है। इनमें शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 3 से 18 मई, राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस 4 से 18 मई, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 10 और 11 मई, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस 11 से 17 मई, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 10 मई, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 17 और 18 मई, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 16 और 17 मई तथा हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 17 और 18 मई को रद्द किया गया है। इसी प्रकार, नागपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से गुजरने वाली मुंबई मार्ग की तीन ट्रेनों का परिचालन भी रद्द किया जाएगा।

रेलवे के अनुसार, ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 4 मई और शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 6 मई, हावड़ा-मुंबई मेल 4 मई, जबकि मुंबई से हावड़ा मेल 4 और 6 मई, कामाख्या-मुंबई कर्मभूमि एक्सप्रेस 3 मई और मुंबई-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस 6 मई को रद्द किया जाएगा। इन ट्रेनों के रद्द होने से हावड़ा-मुंबई मार्ग के कोल्हान, बंगाल और ओडिशा के सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में परेशानी होगी, जिन्होंने दो महीने पहले से टिकट बुक करा रखा था। ट्रेनों के रद्द होने की सूचना शुक्रवार दोपहर से टाटानगर स्टेशन पर इंक्वायरी पर प्रसारित की जा रही है, जबकि रेल मुख्यालय यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस भेज रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।