एसवीएम गिद्दी के छात्रों ने नियमित बस उपलब्ध कराने की मांग की
गिद्दी बस्ती के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्रों ने सीसीएल प्रबंधन से नियमित बस सेवा की मांग की है। छात्रों का कहना है कि शनिवार को बस नहीं आई, जिससे उन्हें पैदल जाना पड़ा। छात्रों ने बताया कि...

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती के छात्रों ने सीसीएल प्रबंधन से नियमित बस उपलब्ध कराने की मांग की है। छात्रों ने बताया शनिवार की सुबह सीसीएल की स्कूल बस छात्रों को लेने नहीं पहुंची। जिसके बाद स्कूल के छात्रों ने सड़क पर खड़े होकर सीसीएल प्रबंधन से स्कूल आने-जाने के लिए नियमित रूप से बस उपलब्ध कराने की मांग की है। छात्रों ने कहा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ के छात्रों को स्कूल आने जाने के बस उपलब्ध कराई गई है। पर नियमित रूप से नहीं चलती है। जिसके करण कभी कभी छात्र- छात्राओं को पैदल जाना पड़ता है।
जिस से छात्र छात्रा स्कूल जाते हैं उस सड़क से भारी वाहनों का आवागमन होता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। छात्रों ने बताया अन्य स्कूल को प्रबंधन प्राइवेट स्कूल बस उपलब्ध कराया है। इसलिए उन्हें भी प्राइवेट बस उपलब्ध कराया जाए या उपलब्ध बस नियमित रूप से आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।