Police Review Crime Prevention Strategies in Pakur Amidst Rising Security Concerns पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद पाकुड़ प्रशासन अलर्ट: एसडीपीओ, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPolice Review Crime Prevention Strategies in Pakur Amidst Rising Security Concerns

पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद पाकुड़ प्रशासन अलर्ट: एसडीपीओ

पाकुड़। प्रतिनिधिपहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद पाकुड़ प्रशासन अलर्ट: एसडीपीओ पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद पाकुड़ प्रशासन अलर्ट: एसडीपीओ

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sun, 4 May 2025 05:47 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुई आतंकी हमले के बाद पाकुड़ प्रशासन अलर्ट: एसडीपीओ

पाकुड़। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शनिवार अनुमंडल पदाधिकारी दयानंद आजाद की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी किया गया। एसडीपीओ ने पिछले माह किए गए कार्य की समीक्षा थानावार किया। मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि एंटी क्राइम चेकिंग, ससमय गश्ती करने, लंबित वारंट और कुर्की जब्ती को लेकर दिशा निर्देश दिए। पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए कहा कि पाकुड़ पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले संदिग्धों पर नजर रखेंने की बात कही। उन्होंने कहा कि शहर के बड़े होटलों में ठहरने वाले आगंतुकों की पहचान पत्र पंजिकृत है या नही इस पर भी नियमित जांच करने की बात कही।

असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई करने की बात कही। एसडीपीओ ने अवैध कारोबार पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। मौके पर नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी ओपी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय, हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सिमलंग ओपी प्रभारी अरविंद राय, एससी एसटी थाना प्रभारी धनुषधारी रवि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।