Political Response to Jhimdi Incident MP Pradeep Verma Calls for Fair Investigation जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करें : प्रदीप, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsPolitical Response to Jhimdi Incident MP Pradeep Verma Calls for Fair Investigation

जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करें : प्रदीप

नीमडीह के झिमड़ी घटना पर सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच के बाद ही कार्रवाई करे। उन्होंने निर्दोषों को प्रताड़ित न करने की अपील की। झिमड़ी में तनाव के बाद स्थिति सामान्य हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 4 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
जांच पड़ताल के बाद ही पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई करें : प्रदीप

चांडिल,संवाददाता। नीमडीह की झिमड़ी घटना के मामले में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच पड़ताल के बाद ही कोई कार्रवाई करें। निर्दोष को प्रताड़ित नहीं करें व कोई भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं हो। यह बातें राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने शनिवार को नीमडीह के जुगिलौंग में एक बैठक के दौरान कहीं। मालूम हो कि पिछले गुरुवार को एक युवक के द्वारा युवती को अगवा करने की बाद उत्पन्न तनाव के बाद पहली बार प्रदीप वर्मा शनिवार को नीमडीह के जुगीलौंग पहुंचे थे। झिमड़ी में निषेधाज्ञा लगने के कारण वे जुगीलौंग में झिमड़ी के पीड़ित परिवारों से मिले व उनकी बातों को सुनी।

उन्होंने झिमड़ी में हुए घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। भाजपा झिमड़ी घटना में पुलिसिया कार्रवाई पर नजर रखे हुए है। ग्रामीणों ने सांसद से कहा कि पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकी में नाम दर्ज कर बेगुनाहों को जेल भेजने का काम किया है। इधर, प्रदीप वर्मा ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में 26 परिवारों पर हमला नहीं यह पूरे देश पर हमला है। पाक संपोषित आतंकवाद का देश पर हमला का यह पहली घटना है जिसमें आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों की हत्या की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की 140 करोड़ जनता एक निर्णायक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। इस बार आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त कर ही दम लिया जाएगा। बैठक में ये थे मौजूद बैठक में जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, मनोज तिवारी, पप्पू वर्मा, अनीता पारित, प्रभात पोद्दार, चंद्र मोहन दास, दयमंती मुंडा, मनोहर दास आदि मौजूद थे। झिमड़ी में लौटनी लगी रौनक, आधी दुकानें खुलीं बीते शनिवार को झिमड़ी में उत्पन्न तनाव के एक सप्ताह के बाद शनिवार को झिमड़ी गांव में रौनक धीरे-धीरे लौटने लगी है। निषेधाज्ञा के बाद करीब शनिवार को झिमड़ी बाजार के करीब आधी दुकानें खुली गई हैं। लोग अपनी जरूरत की सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। गांव में किसी भी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटे, इसके लिए शनिवार को भी एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी, चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास, थाना प्रभारी संतन तिवारी समेत सशस्त्र बल झिमड़ी गांव में कैंप किये हुए थे। युवती का एमजीएम में चल रहा है इलाज झिमड़ी गांव की पीड़िता की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे एमजीएम में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता के साथ उसकी मां भी एमजीएम में मौजूद है। इधर,कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मचारी ने एमजीएम जाकर पीड़िता युवती का हालचाल जाना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।