जातीय जनगणना निर्णय के समर्थन में आभार यात्रा निकाला
जातीय जनगणना निर्णय के समर्थन में आभार यात्रा निकाला

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के नया बाजार कुशवाहा मार्केट स्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यालय से जमुई मोड़ तक शनिवार को देश में जातीय जनगणना के पीएम नरेंद्र मोदी के घोषणा के समर्थन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने आभार यात्रा निकाला। जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा के अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव राजकुमार कुशवाहा के संचालन में आभार यात्रा के दौरान पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता ने एनडीए सरकार, नरेंद्र मोदी एवं उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में नारा लगाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट का फैसला 2025 में होने वाली जनगणना में सभी जातियों के डाटा जुटाने की दिशा में एक बहुत बड़ा बदलाव है।
यह फैसला सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों को और प्रभावी बनाने के लिए लिया गया है। विशेष रूप से उन समुदायों के लिए है जो शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवा में सबसे ज्यादा वंचित रहे हैं। बाल्मीकि नगर में 26, 27 एवं 28 अप्रैल को तीन दिवसीय पार्टी के मंथन शिविर में सरकार से जनहित में 12 सूत्री मांग पारित किया गया था। जाति जनगणना भी उसमें प्रमुख रूप से शामिल था। मांग के पूरा करने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की ओर से प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए आभार प्रकट करने के लिए आभार यात्रा निकल गया। प्रदेश महासचिव राजकुमार कुशवाहा ने जाति जनगणना से होने वाले फायदे को बारीकी से समझाया एवं सशक्त व मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए मिल का पत्थर बताया। मौके पर रंजीत गुप्ता, अजय पटेल, सुशांत कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, टनटन राम, इंद्रजीत कुमार, सुधीर महतो, जगदीश कुमार, संतोष कुमार, उदय कुमार, सतीश कुमार, बीरबल महतो, बिंदु कुमार, विजय यादव, विनोद महतो, दिनेश प्रसाद, अमित आनंद एवं सन्नी कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।