नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोप
नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने का आरोप

सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। झारखंड राज्य के गोड्डा जिले के महगामा थाना के क्षेत्र के एक नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने के आरोप को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें एक और युवक के साजिश में शामिल होने का आरोप है। नाबालिग अपने ननिहाल ट्रेन से जा रही थी। अभयपुर में गत शुक्रवार को बेगूसराय जिला व सीमा वर्ती शाम्हो दियारा थाना क्षेत्र के अकहा कूरहा गांव के ग्रामीण नाबालिग को अभयपुर से बहला फुसला व बुरी मंशा से सूर्यगढ़ा लेकर आए। पीड़ित पिता को भी सूचना पुलिस ने दी थी। थानाध्यक्ष भगवान राम ने पुष्टि की है। नाबालिग को सोमवार को लखीसराय कोर्ट ब्यान दर्ज कराने के लिए ले जाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।