एक करोड़ से अधिक की ठगी में दो गिरफ्तार
फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने डेटिंग एप के माध्यम से दोस्ती की और ठगों ने उसे 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक का शिकार बना लिया। पुलिस ने कानपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने निवेश के नाम पर...

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एक व्यक्ति से डेटिंग एप के ज़रिए दोस्ती कर ठगों ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को कानपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर लिया है ताकि ठगी के नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके। साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत देने वाले सेक्टर-14 निवासी व्यक्ति ने बताया कि एक लड़की से डेटिंग एप पर उसकी बातचीत शुरू हुई जो बाद में व्हाट्सएप पर चलती रही। लड़की ने निवेश के नाम पर एक ऐप का लिंक भेजा और लॉगिन करवाया।
फिर धीरे-धीरे 1.10 करोड़ से ज्यादा रुपये अलग-अलग ट्रांजेक्शन में ठगों के खाते में डलवा लिए गए। जब शिकायतकर्ता ने पैसे वापस मांगे, तो 24 लाख रुपये और मांगे गए। तब उसे ठगी का अहसास हुआ और शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर से सत्यम और राज कपूर नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि राज कपूर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाता था और सत्यम का खाता उसने इसी मकसद से इस्तेमाल किया। इस खाते में 10 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।