मुंगेर : खड़गपुर बाजार में अतिक्रमण को लेकर जन चेतना संघर्ष समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हवेली खड़गपुर में अतिक्रमण के कारण जनता को आवागमन में परेशानी हो रही है। खड़गपुर जन चेतना संघर्ष समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उचित सरकारी स्थान पर भेंडर जोन की मांग की गई है।...

हवेली खड़गपुर । एक संवाददाता हवेली खड़गपुर बाजार में बढ़ते अतिक्रमण के कारण आम जनता को हो रही परेशानी और आवागमन में आ रही मुश्किलों को लेकर खड़गपुर जन चेतना संघर्ष समिति ने शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रौशन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमण के कारण बाजार क्षेत्र के अंबेडकर चौक से पुरानी चौक, एकता पार्क से नंदलाल बसु चौक तक अतिक्रमण का दायरा इस कदर पसरा है कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी आ रही है। समिति ने मांग करते हुए सब्जी विक्रेता और फुटकर व्यवसायियों को उचित सरकारी जगह पर भेंडर जोन घोषित करते हुए उनकी उचित व्यवस्था की मांग की।।साथ
ही संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि 15 मई 2025 तक प्रशासन उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं करता है, तो 17 मई को एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समिति की ओर से ज्ञापन की प्रतिलिपि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।