खगड़िया : जन सुराज का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
बेलदौर में जन सुराज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के पास बिहार के विकास का सही विजन है और आम जनता इसे तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। कार्यक्रम में...

बेलदौर । एक संवाददाता नगर पंचायत के उत्तरी पंचायत भवन सह गांधी पुस्तकालय के प्रांगण में शनिवार को जन सुराज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन संपन हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस पार्टी के पास ही बिहार के विकास का सही विजन है। गांधी के सपनों को केवल बिहार में जनसुराज ही जमीन पर उतार सकती है। राजद एवं एनडीए के सरकार के बारे में कहा कि आम जनता तीसरे विकल्प के रूप में इसे ही देख रही है। पार्टी के जनाधार की चर्चा करते हुए कहा कि इससे समाज के सभी जागरूक युवा जाति धर्म एवं राजनिति से उपर उठकर जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना के प्रार्थना साथ की गई। इसमें मुख्य रूप सोनवर्षा राज के पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने भाग लेते हुए कहा कि पार्टी अपना संविधान निर्माण कर रही है जिसमें कार्यकर्त्ताओं का फीडबैक जरूरी है। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के सक्रिय सदस्य डॉ नीतीश कुमार ने की। जबकि इसमें पार्टी के खगड़िया जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह, आब्जर्बर सरवर अली बेगुसराय, जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार वरुण, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, डाक्टर करण झा, गजेन्द्र सिंह निषाद, आत्मा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कपिलेश्वर जोशी, अवकाश प्राप्त शिक्षक राजेंद्र स्वर्णकार, प्रवीण कुमार संजय शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।