Exciting Clash Between Kings and Giants Shreyas in Form Pant Struggles खेल : पंजाब-लखनऊ पहली बार धर्मशाला में टकराएंगे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsExciting Clash Between Kings and Giants Shreyas in Form Pant Struggles

खेल : पंजाब-लखनऊ पहली बार धर्मशाला में टकराएंगे

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में होने वाले मुकाबले में श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं, जबकि ऋषभ पंत संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैच जीतने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पंजाब-लखनऊ पहली बार धर्मशाला में टकराएंगे

शोल्डर : किंग्स और जायंट्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, श्रेयस चल रहे शानदार फॉर्म में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत जूझ रहे रन बनाने के लिए धर्मशाला, एजेंसी। शानदार फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स की टीम अपने दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में भी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए प्लेऑफ का अपना दावा पुख्ता करना चाहेगी। धौलाधार की वादियों में पंजाब के सामने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती होगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम (एचपीसीए) में यह इस सत्र का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमें पहली बार यहां टकराएंगी। पंजाब को अगले दौर में पहुंचने के लिए अपने बचे चार मैच में से दो जीतने होंगे।

जबकि लखनऊ को तीन जीत चाहिए। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की बल्ले से खराब फॉर्म और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार लय के कारण यह मैच को रोचक बन गया है। श्रेयस आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक एक कप्तान और बल्लेबाज दोनों रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह चार अर्थशतक लगा चुके हैं। वहीं आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत का बल्ला खामोश पड़ा है। उन्होंने 10 मैचों में 110 रन बनाए हैं। उन्होंने एकमात्र अर्धशतक चेन्नई के खिलाफ जड़ा था। इस बीच वह छह पारियों में दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम पर पड़ रहा है। पंजाब के बल्लेबाजी विभाग में श्रेयस के अलावा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। युवा प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने भी अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई है। गेंदबाजी के मोर्चे पर, युज्वेंद्रा चाहल की फॉर्म में वापसी से पंजाब को मजबूती मिली है। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक बनाई थी। लखनऊ के बल्लेबाजों को उन्हें सतर्क होकर खेलना होगा। लखनऊ की टीम एक सप्ताह के विश्राम के बाद तरोताजा होकर मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव की वापसी सकारात्मक रही पर टीम को मुंबई से हार मिली थी। शुरुआत में दम दिखाने वाले निकोलस पूरन अब धीमे पड़ गए हैं। टीम पूरी तरह से विदेशी खिलाड़ियों पूरन (377 रन), मार्श (344), और मार्कराम (326) पर निर्भर है। डेविड मिलर जैसे पावर-हिटर्स अभी कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अब्दुल समद और आयुष बडोनी ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में शार्दुल और आवेश आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ------------------- प्रसारण : शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ------------------ आमने-सामने कुल मैच : 5 लखनऊ जीता : 3 पंजाब जीता : 2 -------------- नंबर गेम -8 विकेट से हराया था पंजाब ने लखनऊ को इस सत्र में खेले गए पिछले मुकाबले में उसके घर में -13 विकेट पंजाब के चाहल दस मैचों में 9.44 की इकोनॉमी से अब तक इस सत्र में चटका चुके हैं -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।