टाटा स्टील में कई पदाधिकारियों का तबादला
टाटा स्टील में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। हरिहरापुथिरन हरिकुमार को टिस्कोन रिटेल साउथ का चीफ सेल्स मैनेजर बनाया गया है। आरएस रमेश को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का हेड, संजीव कुमार पोद्दार को टाटा...

टाटा स्टील में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। टिस्कोन रिटेल साउथ के चीफ सेल्स मैनेजर के पद पर हरिहरापुथिरन हरिकुमार को नियुक्त किया गया है। उन्हें आईएल-3 से आईएल-2 में प्रमोशन भी दिया गया है। हरिकुमार 1 नवंबर 2024 से इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। टाटा स्टील फाउंडेशन में पदस्थापित रहे आरएस रमेश को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट का हेड बनाया गया है। वहीं, संजीव कुमार पोद्दार को टाटा स्टील फाउंडेशन में तीन वर्षों के लिए भेजा गया है। संदीप श्रीमाली को फंक्शनल लीड वन प्लानिंग बनाया गया है और उन्हें टीएसएएमएल में तैनात किया गया है। इसके अलावा, कॉरपोरेट प्लानिंग के हेड स्वरूप चटर्जी को टिनप्लेट डिवीजन के प्रोडक्शन प्लानिंग और लॉजिस्टिक्स का हेड नियुक्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।