Suspicious Death of Married Woman in Kotwali Area Family Disputes Cause विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा कोहराम , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSuspicious Death of Married Woman in Kotwali Area Family Disputes Cause

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा कोहराम

Mainpuri News - मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के डीएम आवास रोड पर विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 3 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा कोहराम

कोतवाली क्षेत्र के डीएम आवास रोड पर विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि सड़क हादसे में उसकी मौत हुई है। जबकि मायके पक्ष के लोग हत्या करने की बात कह रहे हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की कोई तहरीर नहीं आयी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। शहर के मोहल्ला गोला बाजार निवासी 24 वर्षीय रेखा पत्नी शांतनु यादव की शुक्रवार की रात 8:30 बजे मौत हो गई।

पहले बताया गया कि कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर भाग निकला है। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जानकारी जुटाई। एक थार सवार द्वारा टक्कर मारने की बात भी सामने आयी है। पुलिस ने मौत का कारण जानने के लिए शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका की बहन बबली का आरोप था कि उसकी बहन की तबीयत पहले से खराब थी। एक दिन पहले ही उससे उसकी बात हुई थी। शिकोहाबाद निवासी एक युवती के चक्कर में विवाद भी रहता था। उसकी बहन की हत्या की गई है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।