इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन में घोटाले की जांच हो : भारद्वाज
दिल्ली में 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इन बसों का उद्घाटन अक्टूबर 2024 में हुआ था, लेकिन इन्हें सही तरीके से चलाया नहीं गया। टेंडर नियमों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 07:11 PM

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली में शुक्रवार को जिन 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया गया उनमें आम आदमी पार्टी ने घोटाले का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि अक्तूबर 2024 में ही आप सरकार ने इन बसों का उद्घाटन किया था, लेकिन इन्हें चलाया नहीं गया। टेंडर नियमों के उल्लंघन के कारण ऐसा किया गया था। इन बसों के 50 फीसदी उपकरण भारत में बने होने चाहिए थे, लेकिन इसका प्रमाण वेंडर नहीं दे सका। ऐसे में महज छह माह के भीतर इन बसों को हरी झंडी कैसे दिखाई गई, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।