Apoorva Mukhija Breaks Down Reveals Mother Received Rape Threats Amid Latent Controversy she could have had heart attack 'मां को मिलीं रेप की धमकियां, हार्ट अटैक का था खतरा', लेटेंट विवाद पर बात करते हुए रोने लगीं अपू्र्वा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Apoorva Mukhija Breaks Down Reveals Mother Received Rape Threats Amid Latent Controversy she could have had heart attack

'मां को मिलीं रेप की धमकियां, हार्ट अटैक का था खतरा', लेटेंट विवाद पर बात करते हुए रोने लगीं अपू्र्वा

इंडियाज गॉट लैटेंट विवादों से खबरों में आईं अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब ये विवाद हुआ तो उनकी मां को रेप की धमकियां मिलीं। अपनी मां के बारे में बात करते हुए अपूर्वा रोने लगीं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on
'मां को मिलीं रेप की धमकियां, हार्ट अटैक का था खतरा', लेटेंट विवाद पर बात करते हुए रोने लगीं अपू्र्वा

सोशल मीडिया पर रेबेल किड के नाम से फेमस कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखिजा ने इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद के बाद पहली बार एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में अपूर्वा ने बताया कि इस विवाद के बाद उनके मां-बाप को अलग-अलग अकाउंट से अनजान लोग धमकियां और गालियां दे रहे थे। माता-पिता को मिली धमकियों और गालियों के बारे में बात करते हुए अपू्र्वा मखिजा इमोशनल हो गईं। वो रोने लगीं। उन्होंने बताया कि उनकी मां को रेप की धमकियां मिल रही थीं।

अपूर्वा के मां-बाप को लोगों ने किया टारगेट

युवा यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान अपूर्वा ने बताया, “लोगों को मेरे माता-पिता का सोशल मीडिया अकाउंट मिल गया था। मेरी मां का अकाउंट पब्लिक है और जब ये सब हो रहा था, पहले दो दिन मैं सिर्फ अपने बारे में सोच रही थी। मैंने अपने माता-पिता के बारे में नहीं सोचा। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है।"

मां को मिलीं रेप की धमकियां

अपूर्वा ने आगे बताया कि उनकी मां को रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, "मेरी मां को बहुत सारे आर शब्द और रेप की धमकियां मिल रही थीं...मुझे तीन दिन तक ये नहीं पता था। मैंने अपने भाई को कॉल किया और उसने मुझे बताया की मां का बीपी बहुत बढ़ गया है...उससे हार्ट अटैक आ सकता था। मैंने उससे पूछा फिर मम्मी ने क्या किया? उसने बताया कि मम्मी ने बस लिखा कि मुझे मेरी बेटी पर गर्व है और फिर कमेंट्स बंद कर दिए। मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कि मैं अपनी मां के लिए बहुत कुछ करना चाहती हूं।"

बता दें, अपू्र्वा मखिजा समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट के उस एपिसोड का हिस्सा थीं जिसमें रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से मां-बाप से जुड़ा एक अश्लील सवाल पूछा था। इस एपिसोड के बाद समय का शो विवादों में आ गया। समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मखिजा को इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के हेट का सामना करना पड़ा।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।