Is Sobhita Dhulipala Pregnant With Her First Child With Naga Chaitanya शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाले हैं नागा चैतन्य? शोभिता के प्रेग्नेंसी की खबर का जानें सच, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIs Sobhita Dhulipala Pregnant With Her First Child With Naga Chaitanya

शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाले हैं नागा चैतन्य? शोभिता के प्रेग्नेंसी की खबर का जानें सच

शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य के फैंस खुश हो गए जब एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की खबर आई। कहा जाने लगा कि नागा और शोभिता शादी के 5 महीने बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
शादी के 5 महीने बाद पापा बनने वाले हैं नागा चैतन्य? शोभिता के प्रेग्नेंसी की खबर का जानें सच

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी पिछले साल हुई थी। अब हाल ही में दोनों वर्ल्ड ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट समिट 2025 में आए। इस दौरान शोभिता के लुक को देखने के बाद प्रेग्नेंसी की खबर आने लगी। दरअसल, शोभिता ने साड़ी पहनी थी और उस दौरान उनके लुक को देखने के बाद कयास लगने लगे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं।

क्या है मामला

कहा जाने लगा कि एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को छिपाने के लिए ऐसे आउटफिट्स पहने हैं। हालांकि इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली के इंसाइडर ने इस खबर को गलत बताया है। उनका कहना है कि एंटी फिट कपड़ने पहनने का मतलब यह नहीं कि वह प्रेग्नेंट हैं। यह काफी अजीब बात है कि कैसे थोड़े बदलाव से एक नई स्टोरी बन जाती है। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार सेलेब्स को यह सब झेलना पड़ता है।

बता दें कि नागा और शोभिता ने 4 दिसंबर को शादी हुई थी। शादी से पहले और बाद में भी दोनों पर्सनल लाइफ पर ज्यादा कमेंट नहीं करते हैं। लेकिन हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नागा ने अपनी मैरिड लाइफ को ग्रेट बताया था। दोनों का वर्क लाइफ बैलेंस काफी स्ट्रॉन्ग है।

दोनों के रिश्ते पर बोले थे नागा

एक्टर ने यह भी बताया कि दोनों का सिनेमा को लेकर प्यार और ट्रैवल उनके रिश्ते को और स्ट्रॉन्ग बनाता है। नागा ने कहा, वह विजाग से हैं और मुझे विजाग पसंद है। भले ही हम अलग शहर से हैं, लेकिम हमारा कल्चर कनेक्ट है।'

ये भी पढ़ें:'बेसिक ह्यूमन स्किल्स नहीं...', शोभिता को लेकर नागा चैतन्य ने क्यों कही ये बात?

शोभिता से शादी करने से पहले नागा ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। लेकिन कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अक्टूबर 2021 में अलग हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।