विस्तारित क्षेत्र का लगातार हो रहा विकास : चेयरमैन
Ayodhya News - नगर पंचायत भरतकुण्ड-भदरसा को आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए सभी मोहल्लों की गलियों को पक्का किया जाएगा। चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने सीसी सड़क का उदघाटन किया और अन्य विकास कार्यों की घोषणा की। इस मौके पर...

भदरसा संवाददाता। नगर पंचायत भरतकुण्ड-भदरसा को आदर्श नगर पंचायत बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सभी मोहल्ले और पुरवे की गलियां पक्की होगीं। नगर वासियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र में लगातार विकास कराया जा रहा है। यह बात नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने शनिवार को वार्ड नंबर एक में अर्जुन के मकान से सनेही मौर्या के मकान होते हुए मोती लाल के मकान तक निर्मित 365 मीटर लंबी सीसी सड़क का उदघाटन करते हुए कही। साथ ही इसी वार्ड में नैपुरा में धनराजी के मकान से कमलेश के मकान होते हुए नहर तक बनने वाली 295 मीटर लंबी सीसी सड़क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर नैपुरा वार्ड के सभासद राजेंद्र प्रसाद पासवान,तुलसीराम,पूर्व प्रधान सुशील कुमार मौर्य,चंद्रभान पासवान,मोहम्मद शरीफ,प्रेम पासवान,शिव कुमार,राधे श्याम,राम अछेबर आदि मौजूद रहे। ------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।