स्कॉर्पियो की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी
संग्रामपुर में दुबे टोला दरियापुर पथ पर एक स्कॉर्पियो की ठोकर से एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। घटना के बाद चालक गाड़ी के साथ भाग गया। पुलिस ने...

संग्रामपुर, निसं । दुबे टोला दरियापुर पथ में स्कॉर्पियो की ठोकर से एक साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया । ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। जहां एक निजी अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे साइकिल सवार उछलकर कुछ दूर पर गिर पड़ा व बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने मोतिहारी इलाज के लिए भेजा । जख्मी साइकिल सवार दरियापुर निवासी लालेश्वर भगत बताया जाता है। चालक गाड़ी के साथ भागने में सफल रहा। सुचना पर 112 पुलिस टीम ने पहुंच जायजा लिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है । आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।