गंगा सप्तमी पर मां गंगा को किया नमन, स्वच्छता की ली शपथ
Muzaffar-nagar News - गंगा सप्तमी के अवसर पर शुकतीर्थ गंगा घाट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। साधु संतों और भाजपाइयों ने मां गंगा की पूजा की और महाआरती का आयोजन किया। गंगा की स्वच्छता की शपथ भी ली गई और स्वच्छता...

गंगा सप्तमी अथवा गंगा अवतरण दिवस पर शुकतीर्थ गंगा घाट पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साधु संतों, पुरोहितों व भाजपाइयों ने भाग लिया। जहां मां गंगा की पूजा व अभिषेक कर महाआरती की गयी व भोजन प्रसाद वितरण किया गया साथ ही मां गंगा स्वच्छता की शपथ ली गयी। महाभारत कालीन तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे शनिवार को गंगा घाट पर गंगा अवतरण दिवस के अवसर पर मां गंगा को दूध, दही, शहद आदि अर्पित कर पूजा की गयी व गंगा मंदिर में महाआरती की गयी। युवा भाजपा नेता अमित राठी ने गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा की मोक्ष दायिनी मां गंगा जीवन दायिनी है, करोड़ों जीवधारी मां गंगा के पवित्र आंचल में वास कर रहे है।
मां गंगा की स्वच्छता मे निरंतर सहयोग प्रदान करने वालों को सम्मानित किया गया।अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी बृजवीर सिंह,आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व मे गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मोनू राणा, धीरेंद्र चौधरी,जोनू चौधरी,नरेश त्यागी, विकास गुप्ता, राजू, धीरेंद्र सहरावत,हनी सहरावत,प्रद्युम्न, संदीप सैनी,कंवरपाल, जयपाल, धर्मेंद्र,बिजेंद्र,नवीन,अनिल वर्मा, मुकेश शर्मा,महेश शर्मा, नीरज आर्य,देवेंद्र आर्य,महेश वर्मा बबलू, दीपक लाला, आदेश प्रधान, स्वामी रामभवानंद महाराज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।