Young Girl Missing for Six Days Father s Plea for Investigation युवती घर से लापता, मुकदमा दर्ज, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsYoung Girl Missing for Six Days Father s Plea for Investigation

युवती घर से लापता, मुकदमा दर्ज

Muzaffar-nagar News - एक युवती छह दिन पहले रात में अपने घर से लापता हो गई। पिता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन चार दिन बाद ही मामला दर्ज किया गया। CCTV फुटेज में एक युवक उसे बाइक पर ले जाते हुए दिखा। पिता ने आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 4 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
युवती घर से लापता, मुकदमा दर्ज

युवती छह दिन पूर्व रात्रि में घर से लापता हो गई। पुलिस ने चार दिन बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने किसी दूसरे थाने से जांच कराकर पुत्री की बरामदगी की मांग की है। गांव कवाल निवासी शमीम पुत्र रफीक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गत 28 अप्रैल की रात्रि को उसकी पुत्री चांदबीबी घर में सो रही थी। जब सुबह वह और उसकी पत्नी उठे, तो उसकी पुत्री गायब थी। उन्होंने उसको आसपास काभी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। घर के बराबर में स्थित मस्जिद के सीसीटीवी कैमरों में देखा तो, एक अज्ञात लड़का बाइक पर बैठा कर उसकी पुत्री को ले जाता हुआ दिखाई दिया।

पिता का कहना है कि उसकी पुत्री घर से एक लाख रुपये की नकदी, पांच तोले सोने व 500 ग्राम चांदी के जेवर भी साथ ले गई है। आरोप है कि उन्होंने 29 अप्रैल को पुलिस को सूचना दे दी थी। इसके बावजूद पुलिस ने चार दिन बाद अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता शमीम का आरोप है कि पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसको भी छोड़ दिया है। पीड़ित पिता का आरोप है कि पुलिस छह दिन बाद भी उसकी पुत्री को बरामद नहीं कर सकी है। पिता ने किसी दूसरे थाने से जांच कराने तथा उसकी पुत्री को बरामद कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।