Complete Solution Day 168 Complaints Received in Muzaffarnagar District 19 Resolved on Spot तहसील दिवस में आई 168 शिकायतें, निस्तारण मात्र 19, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsComplete Solution Day 168 Complaints Received in Muzaffarnagar District 19 Resolved on Spot

तहसील दिवस में आई 168 शिकायतें, निस्तारण मात्र 19

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर जनपद की चार तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 168 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 19 का मौके पर निस्तारण किया गया। विभिन्न तहसीलों में अधिकारियों ने जन समस्याओं का समाधान किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 4 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
तहसील दिवस में आई 168 शिकायतें, निस्तारण मात्र 19

जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस 168 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 19 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। मुजफ्फरनगर के सदर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में मंडलायुक्त अटल कुमार राय व एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने जन सुनवाई के दौरान जन समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। संपूर्ण समाधान दिवस में 64 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बुढ़ाना। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 47 शिकायतें आई।

जिनमें से 9 का मौके पर निस्तारण कराया गया। अधिकतर शिकायतें जमीन से सम्बंधित रही। समाधान दिवस में तहसीलदार महेंद्र सिंह, सीओ गजेंद्र पाल सिंह के अलावा सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। जानसठ। तहसील जानसठ में एसडीएम जयेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इसमें 27 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। मुजफ्फरनगर में किसानों की पंचायत होने को लेकर समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी नहीं पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार सतीश चंद बघेल, नायब तहसीलदार अजय कुमार, सीओ यतेंद्र नागर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। खतौली। शनिवार को तहसील सभागार में लगे संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम, एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने क्षेत्र के लोगों की जन-समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में 30 शिकायतें दर्ज हुई जिसमे से अधिकारी ने छह का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। इस दौरान सीओ राम आशीष यादव,तहसीलदार श्रद्वा गुप्ता,आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।