अब जांच के बाद कंपनी बाग व सर्राफा बाजार में लगेंगी फैंसी लाइट
Muzaffar-nagar News - कमिश्नर ने जांच पूरी होने तक पथ प्रकाश के टेंडरों पर लगाई है रोक अब जांच के बाद कंपनी बाग व सर्राफा बाजार में लगेंगी फैंसी लाइटअब जांच के बाद कंपनी बा

अब तीन सदस्य समिति की जांच पूरी होने के बाद ही शहरी क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था से जुडे कार्य होगे। जांच के बाद कम्पनी बाग और सराफा बाजार में फैंसी लाइटें लगाई जाएगी। वहीं शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाने के लिए तीन हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें खरीदी जाएगी। पिछले करीब सात माह से शहरी क्षेत्र में पथ प्रकाश से संबंधित कार्य प्रभावित बने हुए है। कमला नेहरू वाटिका का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए नगर पालिका ले-आउट प्लान तैयार करा चुकी है। नगर पालिका कम्पनी बाग के सौन्दर्यीकरण के साथ पथ प्रकाश को भी सुधारने का प्रयास कर रही थी।
यहां पर नगर पालिका के द्वारा 170 फैंसी लाइटें लगाई जाएगी। इन फैंसी लाइटों पर नगर पालिका करीब एक करोड की धनराशि खर्च की जानी थी। वहीं सराफा बाजार में 30 फैंसी लाइटें लगाई जानी थी। इसके अलावा नगर पालिका के द्वारा 45 वॉट की 3 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइट क्रय की जानी थी। ठेकेदारों के द्वारा शिकायत करने पर अब सब कुछ रूक गया है। कमिश्नर ने शिकायत के पांच बिन्दुओं पर जांच शुरू करा दी है। एडीएम वित्त एंव राजस्व, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग, वरिष्ठ कोषाधिकारी की जांच पूरी होने के बाद ही पथ प्रकाश से संबंधित कार्य परवान चढेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।