Innovative Initiative in Pirpur School to Boost Children s Attendance शिक्षकों ने स्कूल न आने वाले बच्चों के घरों का दौरा किया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsInnovative Initiative in Pirpur School to Boost Children s Attendance

शिक्षकों ने स्कूल न आने वाले बच्चों के घरों का दौरा किया

Ambedkar-nagar News - सैदापुर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर में शिक्षकों ने स्कूल न आने वाले बच्चों के घर जाकर उन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। डॉ. तारकेश्वर मिश्र और राम बुझारत ने अभिभावकों से व्यक्तिगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 4 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने स्कूल न आने वाले बच्चों के घरों का दौरा किया

सैदापुर, संवाददाता। अकबरपुर विकासखंड के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरपुर में एक अनूठी पहल की जा रही है। विद्यालय के शिक्षक डॉ तारकेश्वर मिश्र और शिक्षामित्र राम बुझारत स्कूल न आने वाले बच्चों के घरों का दौरा कर रहे हैं। शिक्षकों का मानना है कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उनका घर होता है, जहां माता-पिता पहले शिक्षक की भूमिका निभाते हैं। स्कूल में प्रवेश के समय बच्चों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों को कम करने के लिए शिक्षक लगातार प्रयासरत हैं। विद्यालय के सेवित क्षेत्र मजरा दुबरा, नेहरू नगर और नया नगर में शिक्षकों ने विशेष अभियान चलाया।

इस दौरान उन्होंने श्रीराम, अनिरुद्ध, गीता और कविता के घरों का दौरा किया। शिक्षकों ने वंदना, रिद्धि, ऋषभ, काजल और अंशिका का स्कूल में नामांकन कराया। साथ ही अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मिश्र का कहना है कि मोबाइल फोन पर संपर्क करने की तुलना में आमने-सामने की बातचीत अधिक प्रभावी होती है। यही कारण है कि वे व्यक्तिगत रूप से अभिभावकों से मिलकर बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।