Daring Jewelry Store Robbery in Maharajganj Gunmen Escape with Valuables महराजगंज में तमंचे के बल पर ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट, सनसनी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDaring Jewelry Store Robbery in Maharajganj Gunmen Escape with Valuables

महराजगंज में तमंचे के बल पर ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट, सनसनी

Maharajganj News - महराजगंज के धर्मपुर चौराहे पर एक ज्वेलरी की दुकान में रविवार को दिनदहाड़े लूट हुई। तीन बदमाशों ने दुकान में घुसकर गहनों की लूट की कोशिश की। दुकानदार ने विरोध किया, जिससे झड़प हुई और बदमाश असलहा लहराते...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
महराजगंज में तमंचे के बल पर ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट, सनसनी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग स्थित धर्मपुर चौराहे पर रविवार को अपराह्न एक बजे तमंचा के बल पर ज्वेलरी की दुकान में लूट हुई। लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक से आए तीन बदमाशों ने सनसनी मचा दी। दुकान में गहनों की लूट देख दुकानदार बदमाश से भिड़ गया। मदद के लिए दूसरा बदमाश भी दुकान में पहुंचा और पिस्टल तान दी। छीना-झपटी में बदमाशों का एक तमंचा व पिस्टल का मैगजीन गिर गया। लूटे गए गहने को समेटते हुए बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए। भिटौली थाना क्षेत्र के रूदलापुर गांव निवासी रतनलाल ने अपने बेटे अभिषेक के नाम धर्मपुर चौराहा पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल में ज्वेलरी की दुकान खोला है।

रविवार को अपराह्न एक बजे अभिषेक दुकान पर बैठा था। इसी दौरान परतावल की तरफ से अपाची बाइक से तीन बदमाश आए। पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा। ज्वेलरी की दुकान में पहुंचा। दुकानदार अभिषेक से सोने की चेन दिखाने को कहा। इस पर दुकानदार सोने की चेन दिखाने लगा। इस पर बदमाश ने थोड़ा वजनी चेन दिखाने को कहा। शक होने पर दुकानदार गहने समेटने लगा। इस पर बदमाश ने उसके ऊपर तमंचा तान दिया। यह देख दुकानदार बदमाश से भिड़ गया। मारपीट होने लगी। इस पर बाइक पर सवार दूसरा बदमाश दुकान में पहुंचा और पिस्टल निकाल तान दी। पहला बदमाश सोने व चांदी का गहना लेकर भागने लगा। छीना-झपटी में दुकान के अंदर ही उसका तमंचा गिर गया। दूसरे बदमाश की पिस्टल की मैगजीन भी निकल कर दुकान के बाहर गिर गई। आसपास के लोग शोर शराबा देख बाहर निकले, पर बदमाश असलहा लहराते हुए भिटौली की तरफ भाग निकले। एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा, सघन जांच शुरू दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना मिलते ही भिटौली पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सोमेन्द्र मीना, एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह व सीओ आभा सिंह भी मौके पर पहुंचीं। बदमाशों को पकड़ने के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों में सघन जांच शुरू करा दी गई। दुकानदार अभिषेक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बदमाश करीब दो किलो चांदी व कुछ पीली धातु आभूषण व अन्य गहने लूट कर फरार हो गए। ज्वेलरी की दुकान में तीसरी बार लूट की वारदात धर्मपुर चौराहा पर जिस ज्वेलरी की दुकान में रविवार को दिन दहाड़े गहना लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने सनसनी मचाई, उस दुकान में लूट की दो घटनाएं पहले ही हो चुकी हैं। बीते 11 अक्तूबर 2014 को भी बदमाशों ने लूटा था। उस घटना का भिटौली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया था। लूट की घटना में शामिल सिद्धार्थनगर के एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा था। इसके पहले भी एक लूट की घटना हो चुकी है। सीसीटीवी का तार निकाल फैन चला रहा था दुकानदार जिस दुकान में रविवार को लूट की घटना हुई, उसमें सीसीटीवी कैमरा लगा है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सीसीटीवी में पॉवर सप्लाई का तार निकाल दुकानदार में फैन का तार लगाया था। एसपी ने पूछताछ के बाद बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का निर्देश दिया। पर, बदमाशों का शाम तक पता नहीं चल पाया था। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहा पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना सामने आई है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पूछताछ की जा रही है। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है। आतिश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।