स्कूल में हाउस शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
Saharanpur News - गंगोह प्रभाज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में 2025-26 के शैक्षणिक सत्र के लिए हाउस शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। प्रधानाचार्या शालु चौधरी ने नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया। हेड बॉय जॉयदीप और हेड गर्ल तानिया के...

गंगोह प्रभाज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल गंगोह में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाउस शपथ ग्रहण समारोह उत्साह, अनुशासन और गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अनुराग, प्रियांशु वंदना ने ज्ञानदायिनी माता को नमन किया। प्रधानाचार्या शालु चौधरी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि सच्चा नेतृत्व केवल आगे बढ़ने में नहीं, वरन् दूसरों को साथ लेकर चलने में है। विद्यालय के हेड बॉय जॉयदीप और हेड गर्ल तानिया के अलावा एम्बिशन हाउस के कप्तान अंगराज, उपकप्तान मानवी, करेज हाउस की कप्तान सलोनी, उपकप्तान अंशुल, पीस हाउस के कप्तान हर्षित, उपकप्तान अक्षी तथा यूनिटी हाउस के कप्तान अंशुल, उपकप्तान अविका को विद्यालय की गरिमा, अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
प्रतीक स्वरूप बैज एवं सैश पहनाकर सम्मानित किया। हाउस कैप्टनों द्वारा हाउस फ्लैग की शानदार प्रस्तुति दी गई। समापन राष्ट्रगान से हुआ। संचालन अश्विनी शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।