CID 2 Actor Parth Samthaan Dating Someone says will do love marriage 'अब करनी ही पड़ेगी', शादी के सवाल पर CID 2 एक्टर पार्थ समथान ने क्यों कही ये बात?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़CID 2 Actor Parth Samthaan Dating Someone says will do love marriage

'अब करनी ही पड़ेगी', शादी के सवाल पर CID 2 एक्टर पार्थ समथान ने क्यों कही ये बात?

सीआईडी एक्टर पार्थ समथान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पेरेंट्स अब उनपर शादी का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि वो अरेंज मैरिज के लिए तैयार नहीं हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
'अब करनी ही पड़ेगी', शादी के सवाल पर CID 2 एक्टर पार्थ समथान ने क्यों कही ये बात?

सीआईएडी 2 एक्टर पार्थ समथान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली अब उनपर शादी के लिए दवाब बना रही है। कई सालों तक शादी को टालने के बाद पार्थ को लगता है कि अब उन्हें शादी करनी पड़ेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वो अरेंज मैरिज नहीं करेंगे। वो कवल लव मैरिज ही करेंगे। पार्थ सीआईएडी में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाते हैं। 

शादी के बारे में क्या बोले पार्थ?

ईटाइम्स से खास बातचीत में पार्थ से पूछा गया कि क्या वो शादी का प्लान कर रहे हैं? एक्टर ने कहा कि शादी करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया, "मेरा परिवार मुझ पर शादी के लिए दबाव बना रहा है। किसी तरह से मैं दो-तीन साल  से टाल रहा हूं, लेकिन अब करनी ही पड़ेगी। मैं अरेंज मैरिज करने की स्थिति में नहीं हूं, तो पक्का मैं लव मैरिज ही करूंगा।

पार्थ ने खरीदा है घर

उन्होंने आगे कहा, "साथ ही मैंने हमेशा प्यार पर विश्वास किया है। मैं बस अपनी लाइफ में स्थिरता का इंतजार कर रहा हूं। मैंने हाल ही में घर खरीदा है और मैं अभी उसी में व्यस्त हूं। मैं कई लोगों से मिला हूं जिन्हें लेट फोटीज में शादी की है। मुझे वो नहीं चाहिए, और मुझे लगता है कुछ चीजें सही वक्त पर हो जानी चाहिए।"

सीआईडी से पहले पार्थ कसौटी जिंदगी के सीजन 2 में अनुराग बसु का किरदार निभा रहे थे। सीआई़़डी 2 में पार्थ की एंट्री हाल ही में हुई थी। पार्थ कैसी ये यारियां है नाम के सीरियल से फेम में आए थे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।