दस्तावेज लेखकों ने स्टांप वेंडरों संग दिया धरना
Balia News - बलिया में दस्तावेज लेखक संघ ने रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट आफिस खोलने के प्रस्ताव के विरोध में धरना दिया। उन्होंने सरकार से मांग की कि यह प्रस्ताव वापस लिया जाए, अन्यथा वे बड़ा आंदोलन करेंगे। वक्ताओं...

बलिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी छह उपनिबंधन कार्यालय पर शनिवार को दस्तावेज लेखक संघ ने कार्य बहिष्कार करते हुए स्टांप वेंडरों के साथ धरना दिया और सरकार द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट आफिस खोलने तथा निबंधन मित्र नियुक्त करने के प्रस्ताव की निंदा करते हुए विरोध जताया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रस्ताव वापस लेने की मांग किया। चेतावनी दी अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह अधिवक्ताओं के साथ रजिस्ट्री आफिस अनिश्चितकालीन बंद कराने का कार्य करेंगे। इस क्रम में सदर उप निबंधन कार्यालय पर दस्तावेज लेखक संघ ने धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि रजिस्ट्री आफिस को फ्रंट आफिस का नाम दिया जाना और निजीकरण करने से दस्तावेज लेखक बेरोजगार हो जायेंगे।
लाखों लोगों की आजीविका छीन जायेगी। लोकतंत्र में अधिकार सबका बराबर है, सरकार जनहित में इस प्रस्ताव को वापस लेने का कार्य कर अन्यथा वह बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर अभय कुमार श्रीवास्तव आदि दर्जनों की संख्या में दस्तावेज लेखक और स्टांप वेंडर थे। बांसडीह हिसं के अनुसार दस्तावेज लेखकों ने नारेबाजी करते हुए जुलूस निकालकर उप निबंधन कार्यालय में फ्रंट आफिस खोलने का विरोध जताया और कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया। चेतावनी दी है कि अगर यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया तो दस्तावेज लेखक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर विधा पाण्डेय, श्रीप्रकाश तिवारी, अभय सिंह ,रूपेश लाल श्रीवास्तव, अरविंद कुमार श्रीवास्तव , शैलेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, डब्लू श्रीवास्तव गोपाल मिश्रा राजू ठाकुर आदि थे। सिकंदरपुर हिसं के अनुसार दस्तावेज लेखक संघ ने उप निबंधन कार्यालय पर धरना दिया। संघ के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार रजिस्टी कार्यालय में फ्रंट आफिस खोलने के प्रस्ताव से दस्तावेज लेखकों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो जायेगी। मांग किया कि सरकार उनके जीविकोपार्जन के साधन को छीनने का कार्य न करे, अन्यथा वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर नारायण यादव, चंद्रदेव यादव, अनिल चौहान, विजय कुमार श्रीवास्तव, शिवबचन, जितेंद्र, रूपम राय, राजेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, उपेंद्र तिवारी, दानिश उमर आदि थे। बैरिया हिसं के अनुसार दस्तावेज लेखकों ने उपनिबंधन कार्यालय के सामने शनिवार को धरना दिया और सरकार से फरमान वापस लेने के लिए आवाज बुलंद किया गया। इस मौके पर कपिलदेव राम,प्रदीप कुमार लाल,जयराम यादव,अजय कुमार वर्मा,मुन्ना सिंह,अंजनी कुमार आदि थे। रसड़ा हिसं के अनुसार दस्तावेज लेखकों ने उप निबंधन कार्यालय पर धरना दिया और सरकार से प्रस्ताव वापस लेने की मांग किया। इस मौके पर श्रीभगवान पांडेय, प्रतीक सिंह हैप्पी, आनंद नाथ वर्मा, देवानंद सिंह, भोला यादव, योगेन्द्र यादव, विजय नारायन सिंह, विद्या सागर सिंह, जयप्रकाश सिंह, विजयानंद सिंह, पारसनाथ सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।