विद्यालय में गप्प लड़ाते मिले शिक्षक, सभी की अस्थाई वेतन वृद्धि पर रोक
Kausambi News - बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने बीआरसी सिराथू और कड़ा के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और बच्चों की कम उपस्थिति पाई गई। इसके...

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को बीआरसी सिराथू व कड़ा के पांच विद्यालयों व एक आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक कम्पोजिट विद्यालय में अव्यवस्था मिलने, शिक्षकों के शिक्षण कार्य में रुचि न लेने के आरोप में एक-एक अस्थाई वेतनवृद्धि रोकते हुए दो शिक्षामित्रों का मई माह का मानदेय अवरुद्ध कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सबसे पहले बीआरसी सिराथू के कम्पोजिट विद्यालय रमसहायपुर की जांच की। यहां आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष चार उपस्थित मिले। वहीं 162 नामांकन के सापेक्ष महज 20 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान अध्यापक विद्यालय प्रांगण में एक जगह पर बैठकर गप्पे लड़ाते नजर आए।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने सभी शिक्षकों की एक-एक अस्थाई वेतन वृद्धि अवरुद्ध करते हुए दो महिला शिक्षामित्रों का मई माह का वेतन बाधित कर दिया है। बीआरसी कड़ा के कम्पोजिट विद्यालय थुलगुला, प्राथमिक विद्यालय दिलावलपुर, यहीं के आंगनबाड़ी केंद्र, जूनियर विद्यालय निदूरा व कम्पोजिट विद्यालय निदूरा का निरीक्षण किया। इन सभी विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता जहां ठीक नहीं मिली वहीं साफ-सफाई, शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक मिली। इन सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बीएसए ने शिक्षण कार्य, सफाई व बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। दिलावलपुर आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकत्री संध्या देवी, मिनी आंगनबाड़ी सेनी देवी व मंजू श्रीवास्तव सहायिका उपस्थित मिलीं। केंद्र में 41 के सापेक्ष 13 बच्चे उपस्थित मिले। बीएसए ने बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने की हिदायत दी। बीएसए के औचक निरीक्षण से बीआरसी सिराथू व कड़ा क्षेत्र के शिक्षकों में हड़कंप रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।