लोक अदालत में निपटाये अधिक वाद
बगहा में 10 मई को होने वाले लोक अदालत की सफलता के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 1193 नोटिस जारी किए गए हैं, और अधिकारियों को समय पर नोटिस तामिला...
बगहा, हमारे संवाददाता। 10 मई को आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता को लेकर शनिवार को व्यवहार न्यायालय बगहा में बैठक हुई। जिसमें बैंक के अधिकारयों व पुलिस अधिकारियों को लोक अदालत की सफलता के लिए जरुरी निर्देश दिया गया। व्यवहार न्यायालय बगहा के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक में बताया कि इस लोक अदालत के लिए 1193 नोटिस जारी किया गया है। बैठक की अध्यक्षता एडीजे प्रथम सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष रविरंजन ने की। उन्होंने पुलिस व बैंक के अधिकारियों से अधिक से अधिक वादों के निष्पादन पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नोटिस का समय से तामिला करायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत का लाभ मिल सके।
एसडीजेएम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति आलेाक कुमार चतुर्वेदी ने भी बैंक व पुलिस के अधिकारियो को लोक अदालत से संबंधित निर्देश दिया। मौके पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।