कुंडा विधायक से मिला अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल
Pratapgarh-kunda News - कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने शनिवार को अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने न्याय भवन कुंडा में विभिन्न समस्याओं जैसे वादकारी भवन, विद्युत व्यवस्था और पेयजल की कमी...
कुंडा, संवाददाता। सिविल बार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल समस्याओं को लेकर कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से शनिवार को बेती कोठी में मिला। अधिवक्ताओं ने उन्हें न्याय भवन कुंडा में वादकारी भवन, विद्युत व्यवस्था, पेय जल के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप, वाटर कूलर की समस्या बताई। राजा भैया ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल ने निधि से अधिवक्ता शेड के लिए पांच लाख रुपये देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम शुक्ला,सतीश चन्द्र वर्मा, हनुमान प्रसाद पाण्डेय, अजय मिश्रा, दीपू, सिद्धार्थ शुक्ला, सुधीर कुमार पांडेय, वीरू त्रिपाठी, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।