कब्रिस्तान की जमीन से राजस्व टीम ने हटवाया कब्जा
Mainpuri News - किशनी। ग्राम पंचायत बसैत के गांव चंदरपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर ईंट डालकर कब्जा किया जा रहा था।

ग्राम पंचायत बसैत के गांव चंदरपुर में कब्रिस्तान की जमीन पर ईंट डालकर कब्जा किया जा रहा था। शनिवार को मामले की शिकायत लेकर दो दर्जन से अधिक लोग तहसील पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। जमीन पर कब्जे को लेकर प्रदर्शन भी किया गया। एडीएम ने मामले की जांच का भरोसा भी ग्रामीणों को दिया था। रविवार को राजस्व टीम ने पहुंचकर कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया और चेतावनी दी। ग्राम चंदरपुर के ग्रामीणों ने एडीएम रामजी मिश्रा से शिकायत की थी कि गांव में कब्रिस्तान की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा करने के उद्देश्य से दो दिन पहले ईंट डाल दी थी।
मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो भू-माफिया ने धमकाकर भगा दिया। एडीएम के निर्देश पर शनिवार की शाम तहसीलदार घासीराम, थाना प्रभारी ललित भाटी, लेखपाल रुचि यादव, अंकुर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश करवाई। कब्रिस्तान की जमीन पर पड़ी ईंटों को भी हटवाया और हिदायत दी कि यदि आगे से कब्जा करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कब्जा हटने के बाद ग्रामीण मोहम्मद रेट्स, इदरीश, मोहम्मद अनीश, इस्लाम खान, जाकिर, अफसाना बेगम, आसमा बेगम, नूरजहां बेगम, संजीदा बेगम, दोस्त मोहम्मद, शाहरान बेगम आदि ने खुशी जाहिर कर प्रशासन का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।