Brutal Murder of Woman En Route to Daughter s In-Laws in Kannauj पुत्री की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियार से हत्या , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBrutal Murder of Woman En Route to Daughter s In-Laws in Kannauj

पुत्री की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियार से हत्या

Mainpuri News - बेवर। पुत्री की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई और उसका शव बंबा की पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 4 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
पुत्री की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियार से हत्या

पुत्री की ससुराल जा रही महिला की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई और उसका शव बंबा की पुलिया के नीचे फेंक दिया गया। घटना की सूचना पाकर बेवर पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम को लेकर मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का परीक्षण करने के बाद मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। घटना की तहरीर नहीं दी गई है। जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दरियाय निवासी 49 वर्षीय राजश्री उर्फ रजनी उर्फ मंजू पत्नी रामचंद्र शनिवार को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजपुर निवासी अपनी पुत्री की ससुराल जाने के लिए घर से निकली थी।

जब वह ससुराल नहीं पहुंची तो उसकी तलाश शुरू की गई। शनिवार की रात कन्नौज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। रविवार को बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाजपुर मानपुर हरी मार्ग पर स्थित बंबा की पुलिया के नीचे उसका शव बरामद किया गया। जानकारी पाकर एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीमें लेकर मौके पर पहुंच गए। मृतका के पुत्र ने अपनी बहन के ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा। घटना की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।