करंट लगने से युवक जख्मी
नरकटियागंज के भसुरारी गांव में शनिवार सुबह 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से 35 वर्षीय सुनील साह गंभीर रूप से झुलस गए। तार को पोल के ऊपर से पार करते समय करंट लग गया। ग्रामीणों ने उन्हें...

नरकटियागंज। प्रखंड के भसुरारी गांव में शनिवार की सुबह 11 हजार की बिजली तार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। युवक की पहचान भसुरारी पंचायत के वार्ड संख्या 16 निवासी सुनील साह (35) के रूप में हुई है। गांव में हनुमान अराधना की तैयारी हो रही थी इसी बीच सुनील बिजली कनेक्शन के लिए तार को 11 हजार के पोल के ऊपर से पार कराने के लिए फेंक दिया। तार एक जगह कटे होने से उसे करंट लग गया। आस पास खड़े ग्रामीणों ने किसी तरह सुनील को करेंट की चपेट से छुड़ाया और इलाज के लिए उसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे।
यहां युवक का प्राथमिक उपचार किया गया और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि युवक का शरीर कई जगह झुलस गया है। उसे चोट भी आई हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।