234 Self-Reliant Committees Fertilizer Licenses to be Revoked Due to Unheld Elections 234 स्वावलंबी समितियों के उर्वरक का लाइसेंस होगा रद्द, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha News234 Self-Reliant Committees Fertilizer Licenses to be Revoked Due to Unheld Elections

234 स्वावलंबी समितियों के उर्वरक का लाइसेंस होगा रद्द

बेतिया में 234 स्वावलंबी समितियों के उर्वरक लाइसेंस रद्द होंगे क्योंकि इन्होंने 15 वर्षों में चुनाव नहीं कराया। सहकारिता विभाग ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को कार्रवाई का आदेश दिया है। जिले में कुल 350...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 3 May 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
234 स्वावलंबी समितियों के उर्वरक का लाइसेंस होगा रद्द

बेतिया। जिले के 234 स्वावलंबी समितियों के उर्वरक लाइसेंस रद्द होंगे। इन स्वावलंबी समितियों ने पांच की बजाय 15 वर्ष बीतने पर भी चुनाव नहीं कराया है। स्वावलंबी समितियों को पांच वर्षों के भीतर पांच हजार का चालान जमा कर प्राधिकार से चुनाव करा लेना है। अधिकांश समितियों ने 15 से 20 वर्षों के बाद भी चुनाव नहीं कराया है। इसके बाद भी वे उर्वरक का कारोबार कर रहे हैं। सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को इसमें कार्रवाई के लिए आदेश दिया है। इसके तहत समितियों के लाइसेंस रद्द होंगे। बीसीओ सह नोडल प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 350 स्वावलंबी समितिया हैं।

जिसमें से 234 स्वावलंबी समितियाें का चुनाव पांच वर्षों में नहीं कराया गया है। सभी को नोटिस भेजा जा रहा है। चुनाव नहीं कराने वाले स्वावलंबी समितियों के उर्वरक के लाइसेंस रद्द करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा। इस मामले को कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने विभाग को पत्र भेजकर संज्ञान में लाया था, जिसके आलोक में कार्रवाई हो रही है। जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल सात स्वावलंबी समितियों के चुनाव की अनुशंसा राज्य चुनाव प्राधिकार से की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।