Bhopal rape case accused Farhan Ali injured while trying to escape, case of attempted murder registered भोपाल रेप केस के आरोपी का हुआ एनकाउंटर, फरहान अली पर हत्या के प्रयास का मामला हुआ दर्ज, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Bhopal rape case accused Farhan Ali injured while trying to escape, case of attempted murder registered

भोपाल रेप केस के आरोपी का हुआ एनकाउंटर, फरहान अली पर हत्या के प्रयास का मामला हुआ दर्ज

डीसीपी ने बताया कि जब गाड़ी रुकी, तो उसने एक सब-इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनने की कोशिश की और हाथापाई के दौरान गोली चल गई। गोली अली के पैर में लगी, इससे वो घायल हो गया।

Ratan Gupta पीटीआई, भोपालSun, 4 May 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
भोपाल रेप केस के आरोपी का हुआ एनकाउंटर, फरहान अली पर हत्या के प्रयास का मामला हुआ दर्ज

भोपाल के एक कॉलेज में छात्राओं से कथित बलात्कार के मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ पुलिसवालों पर हमला करने के लिए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरहान अली शुक्रवार रात पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते समय घायल भी हो गया था।

डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम मामले में अबरार नामक एक अन्य आरोपी की तलाश में और सबूत इकट्ठा करने बिलकिसगंज जा रही थी। जब वे रातीबड़ थाना क्षेत्र के सरवर गांव पहुंचे, तो अली ने कहा कि वह शौच के लिए जाना चाहता है। डीसीपी ने बताया कि जब गाड़ी रुकी, तो उसने एक सब-इंस्पेक्टर से पिस्तौल छीनने की कोशिश की और हाथापाई के दौरान गोली चल गई। गोली अली के पैर में लगी, इससे वो घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:जयपुर में रोड हादसे में NEET परीक्षा देने जा रहीं 2 छात्राओं समेत तीन की मौत

प्रियंका शुक्ला ने बताया कि रातीबड़ थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत उसके खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। छात्राओं से कथित तौर पर बलात्कार करने और इस कृत्य का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में अब तक अली समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पिछले महीने मामला सामने आने के बाद अशोका गार्डन थाने में बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 61 (सामूहिक बलात्कार) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में पहली शिकायत 25 अप्रैल को तीन छात्राओं ने दर्ज कराई थी।

बाद में एक और लड़की ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आरोपियों ने उनसे गलत पहचान के तहत संपर्क किया था। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी निर्मल कौर की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।