Kafli Kameda Road Construction Disputes Continue Villagers Struggle with Landslides एक बारिश में ही बंद हो गई काफली कमेड़ा सड़क, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsKafli Kameda Road Construction Disputes Continue Villagers Struggle with Landslides

एक बारिश में ही बंद हो गई काफली कमेड़ा सड़क

कपकोट के गांव काफली कमेड़ा में 2016 से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन हर बारिश के साथ समस्या बढ़ती जा रही है। हाल ही में हुई बारिश से ग्रामीणों को पैदल चलना पड़ा, क्योंकि सड़क पर मलवा आया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSun, 4 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
एक बारिश में ही बंद हो गई काफली कमेड़ा सड़क

कपकोट। कपकोट के दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा की सड़क का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ था। सड़क निर्माण के शुरू होते ही विवादों का शिलशिला शुरू हो गया था। उसके बाद से हर बारिश में सड़क मलवा आने के कारण बंद होती रही है। 18 फरवरी से सड़क सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु डेढ़ पखवाड़े तक क्रमिक अनशन भी किया था। जिसके बाद शासन से बातचीत के बाद समस्याओं के समाधान का लिखित आश्वासन दिया गया था। शनिवा की बारिश ने विभागीय कार्यों की फिर पोल खोलकर रख दी है। गांव को जाने वाली टैक्सी गाड़ियां रास्ते मे ही फंसी रही।

ग्रामीणों को बारिश में पैदल रास्ता नापना पड़ा। ग्रामीण रोहित देवली ने बताया की सड़क में जगह-जगह मलवा आया है। कहीं कहीं सड़क बह चुकी है। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत चामू सिंह देवली का कहना है कि लोग रास्ते मे फंसे रहे। गाड़ियां फंसी हुई हैं। विभाग को मशीन भेजने के लिए कहा तो विभाग ने आपदा काल मे ही मशीन अनुबंधित होने की बात कहकर कन्नी काट ली। लोगों को बारिश में भीगते हुए पैदल गांव जाना पड़ रहा है। पीएमजीएसवाई के अधिशाषी अभियंता अंबरीष रावत का कहना है कि मशीन भेजी गई थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से सड़क में से पूरा मलवा हटाया नहीं जा सका है। जल्द यातायात सुचारू कर दिया जाएगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।