Naga Chaitanya Reveals Sobhita Dhulipala Lacks Basic Human Skills Know How she responds 'कोई बेसिक ह्यूमन स्किल्स नहीं...', शादी के 3 महीने बाद ही नागा चैतन्य ने शोभिता को लेकर क्यों कही ये बात?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNaga Chaitanya Reveals Sobhita Dhulipala Lacks Basic Human Skills Know How she responds

'कोई बेसिक ह्यूमन स्किल्स नहीं...', शादी के 3 महीने बाद ही नागा चैतन्य ने शोभिता को लेकर क्यों कही ये बात?

  • नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला साउथ सिनेमा के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। 4 दिसंबर को दोनों ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की। शादी के बाद अक्सर दोनों अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
'कोई बेसिक ह्यूमन स्किल्स नहीं...', शादी के 3 महीने बाद ही नागा चैतन्य ने शोभिता को लेकर क्यों कही ये बात?

साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। दोनों ही साउथ सिनेमा के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। 4 दिसंबर को दोनों ने साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की। शादी के बाद अक्सर दोनों अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते नजर आ रहे हैं। वहीं, शादी के महज तीन महीने बाद ही कपल ने एक इंटरव्यू में एक-दूसरे के बारे में कई राज खोले हैं। आइए जानते हैं क्या?

कोई बेसिक ह्यूमन स्किल्स नहीं

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने वोग इंडिया को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान कपल ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। वोग ने अपने यूट्यूब चेनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसकी शुरुआत नागा चैतन्य से होती है। इस दौरान पूछा गया कि गलती होने पर कौन पहले माफी मांगता है। इस पर नागा ने जवाब दिया, 'वह माफी और शुक्रिया में विश्वास नहीं करतीं।' इसके बाद नागा से खाना पकाने को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने मजाकिया ढंग से शोभिता की टांग खींचते हुए कहा, उन्हें खाना बनाना नहीं आत। यही नहीं नागा ने ये भी कहा कि उनमें बेसिक ह्यूमन स्किल्स की कमी है।

तारीफ की जाती है

इसके बाद नागा ने आगे कहा, 'हम दोनों में से कोई भी खाना नहीं पकाता है।' इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'वह हर रात मेरे लिए हॉट चॉकलेट बनाते हैं।' तभी चैतन्य ने कहा, 'हॉट चॉकलेट, कॉफी ये सब खाना पकाना नहीं है। यह बेसिक ह्यूमन स्किल्स हैं जो तुम्हारे पास नहीं है।' फिर शोभिता ने कहा, 'तारीफ की जाती है।'

ये भी पढ़ें:जॉन ने किया अपनी लाइफ के 'बेस्ट किस' का खुलासा, खुद बताया उस खास पल के बारे में

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।