जॉन अब्राहम ने किया अपनी लाइफ के 'बेस्ट किस' का खुलासा, खुद बताया उस खास पल के बारे में
- जॉन अपनी फिल्म हालिया रिलीज फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने है। जॉन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। एक बार फिर से जॉन ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है।

बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम अपनी दमदार एक्टिंग और एक्शन फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन दिनों जॉन अपनी फिल्म हालिया रिलीज फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने है। जॉन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। एक बार फिर से जॉन ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। ऐसे में अब जॉन अपने एक हालिया इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आए हैं। इस इंटरव्यू में जॉन ने 'बेस्ट किस' के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। ये किसी उनकी पत्नी के साथ नहीं, बल्कि किसी और के साथ है।
जॉन ने 'बेस्ट किस' के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा
जॉन अब्राहम ने हाल ही में पिंकविला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जॉन ने अपने जीवन के 'बेस्ट किस' को याद किया। दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जॉन को पठान की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान की तरफ से उन्हें किस करते हुई एक तस्वीर दिखाई गई। ऐसे में जॉन ने उस पल को याद करते हुए कहा, 'यह शायद मेरे जीवन का सबसे अच्छा किस है और यह शाहरुख खान की तरफ से है, किसी महिला की तरफ से नहीं। यह पठान की सक्सेस पार्टी में हुआ था। शायद, मैंने जितने भी को-स्टार के साथ काम किया है, उनमें से एक सबसे बेहतरीन किस है ये।'
वह एक शानदार इंसान हैं
जॉन अब्राहम इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। उन्होंने कहा, 'वह एक खूबसूरत, शानदार और शालीन इंसान हैं। वह बहुत आकर्षक हैं। मेरे मैनेजर ने एक बार कहा था कि उन्होंने हमें प्यार करना सिखाया और उसके बाद उन्होंने दुनिया को अपना दीवाना बना दिया। जब वह अपने हाथ आगे बढ़ाते हैं तो वह एक आदर्श व्यक्ति की तरह लगते हैं।' बता दें कि जॉन अब्राहम अब जल्दी ही फिल्म 'वॉर 2' और 'हाउसफुल 5' में नजर आने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों का उनके फैंस को भी खासा इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।