Anupama 3 May: फिर अपनी छोटी सोच दिखाएगी वसुंधरा, आग में घी डालने का काम करेगा गौतम
Anupama 3 May 2025 Full Episode: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वसुंधरा कोठारी यह नहीं देखेगी कि राघव ने केस वापस लिया है, बावजूद इसके दूसरों को परेशान करने की कोशिश में लगी रहेगी।

Anupama 3 May 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में शनिवार को आप देखेंगे कि राघव अपना केस वापस लेने की बात बताएगा। अनुपमा राहत की सांस लेगी और हाथ जोड़कर उसका शुक्रिया अदा करेगी कि उसके परिवार के लिए राघव ने इतना बड़ा बलिदान किया। राघव भी कहेगा कि जब मेरे साथ कोई नहीं था तब आप खड़ी थीं, आपके परिवार के लिए इतना तो कर सकता हूं। बदले में राघव अनुपमा से एक नौकरी मांगेगा और अनुपमा उसे अपनी 'अनु की रसोई' में पूरे सम्मान के साथ काम करने का ऑफर देगी जिसे राघव मना नहीं कर पाएगा।
आग में घी डालने का काम करेगा गौतम
कृष्ण कुंज में किंजल वापस आएगी तो सभी बहुत खुश होंगे लेकिन तोषू की नाक पर गुस्सा सवार होगा। अनुपमा ही किंजल को संभालेगी। उधर कृष्ण कुंज में गौतम जाकर वसुंधरा कोठारी के कान भर देगा कि उसने किंजल को छुड़वा तो दिया है लेकिन पैसे लौटाने को कहा है। बावजूद इसके कि वसुंधरा कोठारी के पूरे परिवार पर लगा आरोप अनुपमा की वजह से राघव ने वापस लिया होगा, वसुंधरा कहेगी कि उन लोगों को पता चलना चाहिए कि कोठारी खानदान से टक्कर लेने का अंजाम क्या होता है।
फिर अपनी छोटी सोच दिखाएगी वसुंधरा
बातों-बातों में गौतम यह भी बता देगा कि आपका पैसा घूमकर आपके ही पास आने वाला है। क्योंकि किंजल का कर्ज प्रेम और राही चुकाने वाले हैं। वसुंधरा कोठारी भड़क जाएगी और प्रेम-राही पर उस परिवार को पैसा लौटाने के लिए गुस्सा करेगी। दोनों बताएंगे कि यह उनका पैसा है जो उन्होंने अपनी मेहनत से कमाया है। लेकिन तब भी मोटी बा पैसा नहीं देने की बात कहेगी। प्रेम समझाएगा कि वैसे भी अनुपमा ने पैसा लिया नहीं है। तब जाकर मोटी बा की जान में जान आएगी। उधर आर्यन देर रात ड्रग्स करके लौटेगा तो पराग उससे सवाल जवाब करेगा।
तोषू को होगा अपनी गलती का अहसास
ख्याति उसे बचाएगी और फिर जब वो अपने बिस्तर पर लेटा होगा तो उसका ख्याल रखेगी। आर्यन जो कि नींद में होने का बहाना कर रहा होगा वह अपनी मां के इस प्यार के अहसास से भावुक हो जाएगा। उधर कृष्ण कुंज में जब लीला और बापूजी बहस कर रहे होंगे तो तोषू कहेगा कि उसकी पत्नी को यह सब करना पड़ा क्योंकि उसने कभी भी एक अच्छा पति और पिता होने का फर्ज नहीं निभाया। किंजल अनुपमा को जेल में रहने का अपना तजुर्बा बताएगी और कोठारी मेंशन में चीजें पॉजिटिव होती दिखेंगी। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।