Akshay Kumar Saif Ali khan reunite after 17 years for this malyalam film hindi remake सालों बाद स्क्रीन पर दिखेगी अक्षय-सैफ अली खान की जोड़ी, इस मलयालम फिल्म के रीमेक में आएंगे नजर?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Saif Ali khan reunite after 17 years for this malyalam film hindi remake

सालों बाद स्क्रीन पर दिखेगी अक्षय-सैफ अली खान की जोड़ी, इस मलयालम फिल्म के रीमेक में आएंगे नजर?

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी ऑडियंस के बीच हिट है। ऐसे में दोनों एक शानदार मलयालम फिल्म के हिंदी रीमेक में साथ में नजर आने वाले हैं। ये एक तथ्रिलर फिल्म होगी जिसमें दोनों का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
सालों बाद स्क्रीन पर दिखेगी अक्षय-सैफ अली खान की जोड़ी, इस मलयालम फिल्म के रीमेक में आएंगे नजर?

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और हिट एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ियों में से एक अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक बार फिर साथ आने के लिए तैयार हैं। इस जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’ और ‘दे दना दन’ जैसी कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, जो आज भी ऑडियंस के बीच क्लासिक मानी जाती हैं। मगर इस बार मामला थोड़ा अलग है। सालों बाद ये जोड़ी मिलकर एक थ्रिलर फिल्म पर काम करने जा रही है और वो भी मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओप्पम’ के हिंदी रीमेक के लिए। खास बात ये है कि इस बार सैफ अली खान साथ होंगे।

खिलाड़ी अनाड़ी एक साथ आएंगे नजर

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ‘भूत बंगला’ के बाद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की अगली फिल्म ‘ओप्पम’ की हिंदी रीमेक होगी। खास बात ये है कि फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे। अक्षय को ‘ओप्पम’ की कहानी बहुत पसंद आई थी। जब प्रियदर्शन ने यह प्रोजेक्ट ऑफर किया, तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। वह प्रियदर्शन के साथ इस थ्रिलर को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

इस साल से शुरू होगी शूटिंग

इस फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प बात ये है कि ये एक दो-हीरो वाली कहानी होगी, जहां अक्षय और सैफ आमने-सामने दिखाई देंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसे स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में शूट किया जाएगा। ‘ओप्पम’ रीमेक को 2026 की के मध्य तक थिएटर में रिलीज होगी।

पिछली फिल्में

बता दें कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी इससे पहले ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में दर्शकों को एंटरटेन कर चुकी है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने हमेशा पसंद किया है, और अब सालों बाद ये जोड़ी फिर एक बार एक साथ नजर आने वाली है — वो भी एक गंभीर थ्रिलर में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।