पिटाई में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
नई दिल्ली में एसीपी कोतवाली दफ्तर के पास पिटाई से घायल 26 वर्षीय युवक सौरभ की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एसीपी कोतवाली दफ्तर के पास पिटाई से घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय सौरभ के तौर पर हुई है। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सौरभ लेबर चौक पर रह कर आसपास के इलाके में मजदूरी करता था। मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने सौरभ की जमकर पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने बुधवार सुबह उसे अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत कंभीर होने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल भेज दिया गया, जहां शुक्रवार उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई।
पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।