सीडीओ ने निरीक्षण कर संस्थानों को सुदृढ़ करने के दिये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी डा अभिषेक त्रिपाठी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्थानों के प्रमुखों को विकास में सहयोग बढ़ाने के निर्देश दिए। थत्यूड़ महाविद्यालय में 484...
मुख्य विकास अधिकारी डा अभिषेक त्रिपाठी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण जनपद के तहत किया। संस्थानों को सुदृढ़ करने के लिए संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के विकास में सहयोग को बढ़ावा देने का भी काम करें। सीडीओ ने राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के निरीक्षण के दौरान सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित पाये। महाविद्यालय में इण्टरनल परिक्षाएं गतिमान मिली। जिसके चलते कक्षाएं सचालित नहीं हो रही थी। महाविद्यालय में वर्तमान में 484 बच्चें अध्यनरत हैं। प्रयोगात्मक विषयों के लिए एक नवीन भवन निर्माण किया जा रहा है। सीडीओ ने प्रतिदिन सुचारू रूप से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए।
महाविद्यालय में शौर्य दीवार एवं प्राध्यापकों द्वारा तैयार की जा नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की कुछ आवश्यक आवश्यकताओं से अवगत कराया गया। विकासखण्ड कार्यालय जौनपुर के निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए तथा कुछ फील्ड कार्मिक क्षेत्र में जाना बताया गये। सीडीओ ने क्षेत्रीय कार्मिक के लिए क्षेत्र में केन्द्रीय स्थल पर अपना कार्यालय स्थापित करने तथा सभी कार्मिकों को ससमय कार्यालय आने के निर्देश दिए। राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज रौतू की बैली के निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। सभी कक्षाएं विधिवत संचालित मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।