Honey Irani said Shahrukh Khans character in the film Darr was a true lover, otherwise he could have raped Kiran हनी ईरानी ने कहा-फिल्म डर में शाहरुख खान का किरदार कर सकता था किरन का रेप, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHoney Irani said Shahrukh Khans character in the film Darr was a true lover, otherwise he could have raped Kiran

हनी ईरानी ने कहा-फिल्म डर में शाहरुख खान का किरदार कर सकता था किरन का रेप

स्क्रीनप्ले राइटर हनी ईरानी ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की फिल्म डर के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में शाहरुख का किरदार सिर्फ एक सच्चा प्रेमी था, अगर वो चाहता था किरदार किरन का रेप भी कर सकता था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
हनी ईरानी ने कहा-फिल्म डर में शाहरुख खान का किरदार कर सकता था किरन का रेप

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक हीरो के अलावा विलेन बन भी ऑडियंस को डराया है। उन्होंने अंजाम, डर और बाजीगर जैसी फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाया था जो हीरो पर भारी पड़ा। परफॉरमेंस के लिए तारीफें तो मिली लेकिन फिल्म डर में एक्ट्रेस जूही चावला के किरदार किरन के लिए उनका जुनून, पगलपन को दिखाया गया था। अब स्क्रीनप्ले राइटर हनी ईरानी ने शाहरुख खान के इस जुनूनी किरदार का बचाव किया है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में हनी ईरानी ने कहा कि यश चोपड़ा में फिल्म में लस्ट और असली प्यार में फर्क दिखाया है। नहीं तो शाहरुख का किरदार किरन का रेप भी कर सकता था।

रेप कर सकता था किरदार

फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में हनी ईरानी फिल्म डर में शाहरुख खान के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, "वह उसके लिए पागल था। इसके साथ ही, मैं और यशी जी इस बात को लेकर बहुत अलर्ट थे कि हम इसे लस्ट की तरह नहीं देखना चाहते। ऐसा नहीं होना चाहिए कि वह सिर्फ उसके साथ रहना चाहता हो और उसके साथ सोना चाहता हो और इस तरह की चीजें करना चाहता हो। वह कहता है 'मैं तुमसे शादी करूंगा, मैं तुम्हें अपनी मां से मिलवाऊंगा'।" हनी ईरानी ने आगे कहा कि शाहरुख के राहुल ने किरन के लिए जो महसूस किया वह "सच्चा प्यार" था। “वो उसके प्यार में पागल था। नहीं तो, जब वो बोट पर थे तो वह उसका रेप भी कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं था। इसलिए हमने यह साफ कर दिया कि इसमें बहुत बारीकी लाइन है।”

आमिर खान ने छोड़ा रोल

हनी ईरानी ने आगे बताया कि यश चोपड़ा पहले इस नेगेटिव रोल के लिए आमिर खान को कास्ट कर रहे थे। लेकिन दोनों के बीच बातचीत नहीं बनी। फिर ये किरदार सनी देओल को ऑफर किया गया। लेकिन सनी ने फिल्म का पॉजिटिव हीरो का रोल चुना। बाद में शाहरुख खान ने जुनूनी लवर का किरदार निभाया। उनकी परफॉरमेंस ऑडियंस को पसंद आई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।